भारत में धार्मिक आजादी पर यूएससीआईआरएफ की सुनवाई टली

(ललित के झा) वाशिंगटन,11 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के एक संघीय आयोग ने भारत में धर्म को मानने की आजादी पर बुधवार को होने वाली सुनवाई स्थगित कर दी है। इस आयोग का गठन अंतराराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक आजादी के उल्लंघन मामलों के तथ्यों तथा परिस्थितियों की समीक्षा करने के लिए किया गया है। यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (यूएससीआईआरएफ) ने कहा कि ‘फ्रीडम ऑफ रिलीजन ऑर बिलीफ इन इंडिया: राइजिंग चैलैन्जस एडं न्यू ऑपर्च्यूनिटीज फॉर यूएस पॉलिसी’ पर कोई सुनवाई अगले साल मई में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी पर वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद की जाएगी।

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2Px3ojx

Comments

Like Us On facebook