चीन अमेरिका में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए ऐसे अमेरिकी नागरिकों को भर्ती कर रहा है जिनके पास सरकारी और कमर्शिअल सीक्रेट्स मौजूद हैं। चीन की जासूसी एजेंसियां ऐसे सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर फेक प्रोफाइल बनाकर कर रही हैं। अमेरिका के काउंटर इंटेलिजेंस चीफ विलियम इवानिना ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इंटेलिजेंस अधिकारियों ने लिंक्डइन को चीन की इस हरकत के बारे में आगाह किया है। from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2PTT6M4