(ललित के झा) वाशिंगटन, छह नवंबर (भाषा) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में अपना बहुमत बरकरार रखने की कोशिशों में जुटे हैं और मंगलवार को हो रहे मध्यावधि चुनावों से पहले उन्होंने देश भर में अपने समर्थकों से अपील की कि अहम चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के लिये ‘‘जाइये, मत डालकर आइये’’। इन चुनावों के नतीजों से अगले दो सालों में अमेरिकी सदन में सत्ता के संतुलन का फैसला होगा। मध्यावधि चुनावों में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 435 सदस्यों का चुनाव होगा जबकि सीनेट की 100 में से 35 सीटों के लिये नए सदस्यों का चुनाव होना है। from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2OuY0Nw