तेहरान, आठ अप्रैल (एएफपी) ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने अमेरिका को ‘आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश’ तथा क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी बलों को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित किया। सरकारी समाचार समिति इरना से प्रसारित एक बयान में कहा गया है कि यह कदम ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिका के ‘‘अवैध और मूर्खतापूर्ण कदम के बाद उठाया गया है।’’ एएफपी शोभना नेत्रपालनेत्रपाल from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2Gare3i