वॉशिंगटन,30 अक्टूबर (भाषा) स्विस बैंक के एक पूर्व अधिकारी को वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी ‘पेट्रोलिओस डि वेनेजुएला, एस.ए (पीडीवीएसए) से गबन की गई 1.2 अरब डॉलर की राशि के धनशोधन में संलिप्तता के जुर्म में 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है। अमेरिकी न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी। जर्मन नागरिक और पनामा निवासी मथियाज क्रुल(44) ने 22 अगस्त को धन शोधन करने की साजिश का जुर्म स्वीकार कर लिया था। न्याय मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि स्विस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष को 50,000 डॉलर का अर्थदंड तथा 600,000 डॉलर का from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2Q4fWAb