(योशिता सिंह) संयुक्त राष्ट्र, नौ नवंबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र की लैंगिक समानता एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं का चुनाव लड़ना और जीत हासिल करना अभूतपूर्व है और यह लैंगिक समानता एवं सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करने के लिये अहम है। अमेरिका में प्रतिनिधि सभा एवं सीनेट के लिये मध्यावधि चुनावों में दोनों डेमोक्रेटिक तथा रिपब्लिकन पार्टी से अलग-अलग उम्र, नस्ल, धर्म, लैंगिक रूझान, पृष्ठभूमि और संस्कृतियों की बानगी पेश करतीं कुल 277 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं। संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं ने इसे एक ‘‘ऐतिहासिक जीत’’ और जश्न मनाने का कारण from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2DvZ96u