वॉशिंगटन, एक मई (एएफपी) अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का प्रशासन संकटग्रस्त वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई करने को तैयार है। पोम्पिओ ने ‘फॉक्स बिजनेस नेटवर्क’ से कहा, ‘‘ राष्ट्रपति इसको लेकर पूरी तरह स्पष्ट एवं दृढ़ रहे हैं। सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। अगर इसकी आवश्यकता है तो अमेरिका ऐसा करेगा।’’ एएफपी निहारिका उमाउमा from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2V5m5Tc