वाशिंगटन, छह जनवरी (भाषा) राजद्रोह और गबन के मामलों के सिलसिले में पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय द्वारा वांछित अमेरिका में देश के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा है कि उन्हें प्राधिकारियों से जांच को लेकर कोई वारंट नहीं मिला है। पाकिस्तान ने अपने विदेश मंत्रालय के जरिये अमेरिका से हक्कानी को गबन के आरोपों पर प्रत्यर्पित करने के लिए एक प्रक्रिया शुरू की है। पाकिस्तान ने यह प्रक्रिया इंटरपोल के जरिये ऐसा नहीं हो पाने पर शुरू की है। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को हक्कानी को गत वर्ष जनवरी में पेश करने के लिए from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2Rbszhj