इस्तांबुल, 28 जनवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र की एक मानवाधिकार विशेषज्ञ सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर सप्ताहभर की यात्रा पर तुर्की पहुंची है। विशेष प्रतिवेदक एग्नीस कौलमार्ड और न्यायेत्तर हत्याओं के विषय के विशेषज्ञों की उनकी टीम सोमवार को अंकारा में तुर्की के विदेश मंत्री मेवलट कावुसोगलु से मिली। तुर्की की संवाद समिति एनाडोलु ने खबर दी है कि यह टीम तुर्की के न्याय मंत्री और इस जांच की अगुवाई कर रहे इस्तांबुल के अभियोजक से भी मिल सकती है। सऊदी राजकुमार के बारे में तीखी आलोचना लिखने वाले वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार खशोगी की दो अक्टूबर को इस्तांबुल from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2UpkD9E