(केजेएम वर्मा) बीजिंग, 16 नवम्बर(भाषा) चीन में भारत के राजदूत ने कहा है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन एवं अमेरिका के बीच भू-सामरिक प्रतिद्वंद्विता के मध्य भारत नौवहन में अपने हितों का ध्यान रखेगा। हिंद-प्रशांत एक जैव भौगोलिक क्षेत्र है जिसमें हिंद महासागर, पश्चिमी और मध्य प्रशांत महासागर सहित दक्षिण चीन सागर शामिल है। अमेरिका ने विवादित दक्षिण चीन सागर में अभ्यासों की कड़ियां ‘‘फ्रीडम ऑफ नेवीगेशन’’ नाम से चलाई है। इसका चीन ने संप्रभुता में हस्तक्षेप बताते हुये विरोध किया है। चीन समूचे दक्षिण चीन सागर पर दावा करता है जबकि ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, वियतनाम और ताइवान भी from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2DHDlF6