लंदन, 10 अप्रैल (भाषा) भारतीय मूल की एक गर्भवती महिला की हत्या के मामले में उसके पूर्व पति के खिलाफ ब्रिटेन की एक अदालत में सुनवाई शुरू हो गयी है। अदालत को बताया गया कि महिला के पूर्व पति ने बदला लेने के लिए जानबूझकर और नियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया। यह घटना पिछले साल नवंबर में पूर्वी लंदन में महिला के घर में हुयी। अभियोजन के अनुसार 51 वर्षीय भारतीय मूल के रमनोदगे उनमथल्लेगड्डू ने पूर्व पत्नी देवी पर तीरों से हमला किया। इस हमले के बाद उसकी मौत हो गयी from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2uYMdQ6