सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया धीमी कर रहे हैं ट्रंप : सीनेटर
वाशिंगटन, 31 दिसंबर (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया धीमी करने का आदेश दिया है। यह दावा एक रिपब्लिकन सांसद सेन लिंजी ग्राहम ने किया है। साउथ कैरोलिना से रिपब्लिकन सांसद ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दोपहर का भोजन करने के बाद रविवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम विराम की स्थिति में हैं।’’ ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह युद्ध प्रभावित सीरिया से तकरीबन 2000 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का आदेश दे रहे हैं। उनके सहायकों को उम्मीद
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2RucSS0
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2RucSS0
Comments
Post a Comment