डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क मिली को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का अध्यक्ष मनोनीत किया

वाशिंगटन, नौ दिसंबर (एएफपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना प्रमुख जनरल मार्क मिली को अपना अगला शीर्ष सैन्य सलाहकार मनोनीत किया है। इसे रक्षामंत्री जिम मैटिस के लिये बुरी खबर माना जा रहा है। इराक और अफगानिस्तान में सैन्य सेवाएं दे चुके मिली सेना के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के नए अध्यक्ष के तौर पर जनरल जोसेफ डनफोर्ड की जगह लेंगे। डनफोर्ड को अक्टूबर 2019 में अपने दो वर्षीय कार्यकाल के अंत में सेवानिवृत्त होना है। ट्ंरप ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, "मैं इन दोनों अतुल्य व्यक्तियों का देश की सेवा के लिये शुक्रगुजार हूं।" ट्रंप

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2QF7LxL

Comments

Like Us On facebook