डेमोक्रेट सांसदों ने किया आगाह : सऊदी अरब को परमाणु प्रौद्योगिकी देने में जल्दबाजी कर सकते हैं ट्रंप

वाशिंगटन, 20 फरवरी (एएफपी) अमेरिकी सांसदों ने मंगलवार को कहा कि वे इस बात की जांच पड़ताल कर रहे हैं कि क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन कार्पोरेट समर्थकों को प्रसन्न करने के लिए सऊदी अरब को संवेदनशील परमाणु प्रौद्योगिकी बेचने के लिए जल्दबाजी कर रहे हैं जिन्हें इससे अच्छा मुनाफा होना तय है। जांच का जिम्मा प्रतिनिधिसभा की एक कमेटी के पास है जिसका नेतृत्व पिछले महीने से डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा किया जा रहा है। कमेटी ने कहा है कि ‘‘भंडाफोड़’’ करने वालों ने हितों के टकराव की चेतावनी दी है। पर्यवेक्षण और सुधार पर प्रतिनिधि सभा की एक कमेटी के प्रतिनिधि ई

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2NhM2rI

Comments

Like Us On facebook