मैक्रों और मर्केल ब्रेक्जिट एवं यूरोपीय संघ के अन्य मुद्दों पर बात करेंगे

पेरिस, 27 फरवरी (एपाी) जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रों से मिलने फ्रांस जा रही हैं जहां दोनों के बीच ब्रेक्जिट और अमेरिका के साथ ही अन्य यूरोपीय मुद्दों पर चर्चा होगी। बुधवार को दोनों के बीच होने वाली यह बैठक ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे के इस बयान के एक दिन बाद हो रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि संसद को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की 29 मार्च की नियोजित विदाई में विलंब करने के लिए मतदान का मौका मिलेगा। इस तरह के विलंब के लिए यूरोपीय संघ की मंजूरी जरूरी है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार मर्केल

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2T45DSf

Comments

Like Us On facebook