रसूखदार संघीय न्यायाधीश के पद के लिए भारतीय अमेरिकी नेओमी राव के नाम को सीनेट की मंजूरी
वाशिंगटन, 14 मार्च (भाषा) अमेरिकी सीनेट ने देश की सर्वाधिक शक्तिशाली पीठों में से एक ‘‘डीसी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स’’ के न्यायाधीश पद के लिए भारतीय अमेरिकी नेओमी राव के नाम पर बुधवार को मुहर लगा दी। यौन उत्पीड़न पर अपने लेख की वजह से जांच के दायरे में रह चुकीं 45 वर्षीय नेओमी, ब्रेड कावनाह की जगह लेंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के लिए पिछले साल कावनाह को नामित किया था जिसके बाद कुछ ऐसे घटनाक्रम हुए कि कावनाह विवादों में घिरते गए। अमेरिकी सीनेट ने नेओमी के नाम को 46 के मुकाबले 53 मतों से मंजूरी दी।
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2XSS8n8
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2XSS8n8
Comments
Post a Comment