एफ-16 पर अमेरिकी मैगजीन के दावे की वहां के रक्षा विभाग पेंटागन ने ही निकाल दी हवा
पेंटागन के एक प्रवक्ता ने एक भारतीय अखबार से कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग ऐसी किसी जांच से वाकिफ नहीं है। बातचीत में प्रवक्ता ने यह भी संकेत दिया कि वाइट हाउस की मंशा नई दिल्ली के दावे के समर्थन में खड़े होने की है। गौरतलब है कि फॉरन पॉलिसी मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने पाकिस्तान जाकर वहां मौजूद सारे एफ- 16 विमानों की गिनती की जिसमें एक भी विमान कम नहीं था।
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2UmqPDG
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2UmqPDG
Comments
Post a Comment