अमेरिका में असांजे पर कंप्यूटर हैकिंग की साजिश का आरोप

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (एएफपी) अमेरिकी न्याय विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को एक अमेरिकी वारंट पर लंदन में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका ने 2010 में सैन्य और राजनयिक दस्तावेजों के बड़े पैमाने पर लीक मामले में उसकी कथित भूमिका को लेकर असांजे पर आरोप लगाये थे। बयान के अनुसार असांजे को एक अमेरिकी सरकार के कंप्यूटर के पासवर्ड को तोड़ने की सहमति देकर कंप्यूटर हैकिंग करने की साजिश के आरोप में जेल में पांच साल तक की सजा का सामना करना पड़ता है। एएफपी देवेंद्र उमाउमा

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2Kvg51h

Comments

Like Us On facebook