वुड्स को वाइट हाउस में सम्मानित करेंगे ट्रंप

वाशिंगटन, पांच मई (एएफपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को वाइट हाउस में दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स को अमेरिका के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘प्रेजिडेंशियल मेडल आफ फ्रीडम’ से सम्मानित करेंगे। ट्रंप ने पिछले महीने मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने पर भी वुड्स को बधाई दी थी। ट्रंप के इस फैसले को हालांकि नस्ली राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि वुड्स अश्वेत गोल्फर हैं। वुड्स के पिता अश्वेत थे जबकि माता थाईलैंड मूल की हैं। राष्ट्रपति ट्रंप इससे पहले अश्वेत एनबीए खिलाड़ियों और अमेरिकी फुटबाल खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं लेकिन वह हमेशा से वुड्स के प्रशंसक रहे हैं। अपने शानदार करियर

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2V4j6p6

Comments

Like Us On facebook