भारत के खिलाफ ‘‘हथियार की तरह आतंकवाद’’ का इस्तेमाल कर रहा है पाकिस्तान : सीआईए के पूर्व निदेशक
वॉशिंगटन, तीन मई (भाषा) अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि भारत को अस्तित्व के लिए खतरा मानने वाले पाकिस्तान ने उसके खिलाफ अपने संघर्ष में ‘‘आतंकवादी संगठनों को हथियार’’ बना दिया है। सीआईए के पूर्व कार्यवाहक निदेशक माइकल मोरेल ने कर्ट कैम्पेल और रिच वर्मा के साथ बृहस्पतिवार को चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। मोरेल ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपने संघर्ष में ‘‘आतंकवादी संगठनों को हथियार बना दिया’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह समझ नहीं आता कि इन आतंकवादी संगठनों को
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2GSdyt0
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2GSdyt0
Comments
Post a Comment