अमेरिका से बातचीत में सैनिकों की वापसी की समयसीमा का अंतर कम हो रहा: तालिबान

इस्लामाबाद, चार मई (एपी) तालिबान ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की समयसीमा के मुद्दे पर अमेरिका के विशेष शांति दूत के साथ बातचीत में अंतर कम होता जा रहा है। दोनों पक्ष कतर में मुलाकात कर रहे हैं, जहां तालिबान का एक राजनीतिक दफ्तर है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को भेजे गए एक संदेश में दोहा में रहने वाले तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि दोनों पक्षों ने अमेरिकी और नाटो बलों की संख्या में कमी लाने के लिए नए प्रस्तावों की पेशकश की है। करीब 18 वर्षों के युद्ध और अमेरिका की सबसे लंबी सैन्य भागीदारी

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें http://bit.ly/2VH0X5o

Comments

Like Us On facebook